धरमजयगढ। धरमजयगढ पुलिस के रिपोर्ट मुताबिक आज दिनांक 18/12/2024 को थाना धरमजयगढ़ क्षेत्र में लगातार जमीन की दलाली कर रहा जय उर्फ विजय यादव पिता छेड़का राम यादव उम्र 41 वर्ष निवासी पीपरमार और अपने आप को धांगर नाला का रहने वाला बताने वाला जय यादव जिसको पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया था। पूर्व में भी थाना के बारे में भी अभद्र बातें इसके द्वारा कही गई थी। एवं आम जनता को जमीन दलाली करता हूं, कहकर रयूमर फैला रहा था। जिसे पूछताछ के दौरान उग्र हो गया था। जिसे समझाने पर नहीं माना। इसका पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया और जेल वारंट बनने पर दाखिल किया गया।