
धरमजयगढ। विकासखण्ड धरमजयगढ के शासकीय हाई स्कूल जमरगा में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान एवं कैरियर गाइडेंस के बारे में मार्गदर्शन उपस्थित अतिथियों एवं प्राचार्य के द्वारा प्रदान किया गया, तथा विद्यालय के बच्चों के द्वारा बहुत ही अच्छी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया मुख्य अतिथियों के द्वारा बोर्ड परीक्षा में कैसे अधिक अंक प्राप्त करें तथा जीवन को बेहतर कैसे बनाएं और समय का सदुपयोग एवं उपयुक्त विषय चयन आदि के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी दी गई। और वहीं समस्त विद्यार्थी सम्मान पाकर बहुत ही गौरवांवित महसूस किए। कार्यक्रम में उपस्थित एलएन प्रधान (प्राचार्य HS सिथरा) के द्वारा अपना मधुर वाणी से उद्बोधन एवं गीत गाकर समस्त विद्यार्थियों को मंत्र मुग्ध कर दिए। और वहीं जी.आर. भगत (प्राचार्य HS मिरीगुड़ा) के द्वारा बहुत ही अच्छे एक-एक अंक के महत्व के बारे में समझाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि गण मदन सिंह राठिया (SMDC उपाध्यक्ष) भीषम मिश्रा,श कुजूर सर, टीकाराम राठिया, जे.आर.राठिया( प्राचार्य HS बरतापाली) के.आर. सिदार (प्राचार्य HS मुनुद), जे.आर.भास्कर (प्राचार्य HS चाल्हा) विद्यालय के प्राचार्य एस. एल. राठिया, मा. शाला जमरगा, केजीबीवी जमरगा, मा.शाला पारेमेर समस्त स्टाफ, हाई स्कूल जमरगा के विद्यालयीन स्टाफ और विद्यालय के पूर्व शिक्षक उत्तम देवांगन एवं दिनेश नायक सभी उपस्थित होकर कार्यक्रम का गौरव बढ़ाये।

वहीं विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथियों सहित समस्त शिक्षकों एवं वरिष्ठ जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। और वहीं सम्मान समारोह कार्यक्रम में छात्र छात्राओं में हर्ष का माहौल बना रहा।








