Cg newsNai aawazगौरेला पेंड्रा मरवाही

जनसमस्या निवारण शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने ग्रामीणों से कलेक्टर ने की अपील

( प्रमोद कुमार सोनवानी ) , पेंड्रा। पेंड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत अमारू के हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने अवलोकन किया। कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पंचायत स्तर पर जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं एवं मांगों का समाधान और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। शिविर में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित हो कर अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बता रहे है। उन्होने ग्रामीणों से योजनाओं को जानने, समझने और उसका लाभ उठाने की अपील की।

कलेक्टर ने कहा कि शिविर के माध्यम से ग्रामीणजन योजना का लाभ लेने पात्रता, पंजीयन, आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही अपनी शिकायतों एवं मांगों के लिए संबंधित विभाग को आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। उन्होने शिविर स्थल पर विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और अधिकारियों को योजनाओं पर आधारित पाम्पलेट, ब्रोशर आदि का वितरण ग्रामीणों को करने कहा ताकि वे योजनाओं को अच्छी तरह से समझ सके और उसका फायदा ले सके। उन्होंने जिला अधिकारियों को शिविर में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनपद पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा आशा बबलू मरावी एवं गणमान्य नागरिक छोटे लाल सोनी ने ग्रामीणों की सुविधा और उन्हे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे शिविर की तारीफ करते हुए लोगों को शिविर का लाभ उठाने कहा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के तहत चार गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और चार शिशुवती महिलाओं के बच्चो का अन्नप्राशन कराया गया। इसके साथ ही मछली पालन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की योजनाओ के तहत जाल, आयुष्मान कार्ड एवं स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने एक पेड़ मां के नाम पर शाला परिसर में काजू, अमरूद, आंवला, कटहल आदि पौधों का रोपण किया। उन्होने न्योता भोज कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के साथ भोजन भी किया। अमारू में आयोजित शिविर में विभिन्न मांगों एवं शिकायतों से संबंधित कुल 30 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 8 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष 22 आवेदनों को निराकृत करने संबंधित विभागों को दिया गया है। शिविर में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए केपी तेंदुलकर, एसडीएम पेंड्रारोड अमित बेक, तहसीलदार सुनील ध्रुव, जनपद सीईओ संजय शर्मा, सरपंच बृजभान सिंह पोट्टाम, गणमान्य नागरिक अयोध्या प्रसाद यादव, संजय वासुदेव सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button