धरमजयगढ/ नई आवाज – छत्तीसगढ़ में कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों को 13320 करोड रुपए की अदान सहायता राशि प्रदान की गई! इसमें 24 लाख 72000 से अधिक किसानों के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की गई है। कार्यक्रम जिला एवं विकासखंड स्तरीय कृषि उन्नति योजना अंतर्गत धान प्रतिपूर्ति (बोनस) राशि भुगतान हेतु समारोह आयोजन किया गया!
इसी क्रम में धर्मजयगढ़ के जनपद सभागार में भी कृषक उन्नति योजना अंतर्गत आदान सहायता राशि वितरण समारोह का आयोजन किया गया! कार्यक्रम में धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल एवं अन्य अधिकारियों सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता , जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में किसानों की उपस्थिति रही!
कार्यक्रम में उपस्थित छत्तीसगढ़ भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष टीकाराम पटेल ने कहा, किसान हितैषी भाजपा के विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी के रूप में छत्तीसगढ़ के किसानों से धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल खरीदने का वादा किया था। जिसे आज अंतर की राशि के रूप में किसानों के खाते में 13320 करोड रुपए की राशि भुगतान किया गया और लगातार मोदी की गारंटी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में भाजपा सरकार पूरी कर रही है ।
आगामी लोकसभा चुनाव में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से राधेश्याम राठिया सहित पूरे राष्ट्र में भाजपा को विजयी बनाकर पुनः देश में मोदी की सरकार बनानी है, जिसे छत्तीसगढ़ की जनता ने ठान लिया है। और वहीं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने भी किसानों को उनके उपज की राशि प्राप्त होने पर उन्हें बधाई के साथ भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।