जनपद पंचायत सदस्य ही नहीं बल्कि हर घर का सदस्य बनना चाहता हूं – जनक राठिया,बीडीसी प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 13
धरमजयगढ। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। और वहीं सभी प्रत्याशियों ने अपनी बहुमत पाने के लिए नगर एवं पंचायत गांव कस्बों में विकास कार्य को लेकर तरह तरह के जनताओं को लुभाने का प्रयास करने में जुट गए हैं। और वहीं हर उम्मीदवार अपने चुनाव चिन्ह को लेकर प्रचार प्रसार के साथ जीत के लिए जी तोड़ मेहनत करने में लगे हुए हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ एक ऐसा जनपद पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार का प्रचार प्रसार करने का कुछ अलग ही तरीका आमजनताओं को भा रही है। हम बात कर रहे हैं, जनपद पंचायत सदस्य (बीडीसी) सीट क्रमांक 13 के उम्मीदवार जनक राठिया का जिन्होंने अपने प्रचार प्रसार में किसी तरह के लुभावने वादे नहीं कर रहे हैं, बल्कि जनक राठिया का क्षेत्र के जनताओं से निवेदन कर रहे हैं,कि वो जनपद पंचायत सदस्य ही बल्कि हर घर के एक सदस्य बनना चाहते हैं,हर आमजनताओं के शासन से जुड़े अधिकार, विकास कार्य में हाथ बंटाना एवं क्षेत्र के समस्याओं पर खड़े होकर निदान कराने हेतु एक सहयोगी बनना चाहते हैं। आपको बता दें,जनक राठिया उनके विद्यार्थी जीवन से ही सेवा भावना का उद्देश्य रहा है। उन्होंने विद्यार्थी जीवन के बाद सेवाभावी कार्य में जुड़कर कर लगातार सन् 2001 से लेकर 2005 तक सेवा भारती में आचार्य का काम करते हुए, लोगों के बीच सेवा में किया, वहीं 2006 से 2007 तक संच प्रमुख का काम किया,साथ ही आरएसएस में भी प्राथमिक वर्ग एवं दक्षता वर्ग पुर्ण करके लोगों के हितों एवं सेवा भावना का काम करते रहे हैं। और वहीं आज आमजनों के हितों एवं उनके अधिकारों के लिए ही सेवा भावना के लिए जनपद पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार बने हुए हैं।
और इनका इसी सरल,सहज,स्वभाव व्यक्तित्व, ईमानदार शालिनता संघर्षशील नि: स्वार्थ भाव से आमजनताओं के लिए सेवा भावना से ही क्षेत्र के लोगों के दिलों में जगह बनाये हुए हैं और आज जनक राठिया का बीडीसी प्रत्याशी को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। और वहीं जनक राठिया बीडीसी पद के लिए जनताओं के बीच मन पसंद उभर कर सामने आ रहें हैं।
इसके संबंध हमने जनक राठिया से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मैं जनपद पंचायत सदस्य ही नहीं बल्कि हर घर का सदस्य बनना चाहता हूं,आगे उन्होंने कहा कि लोगों के बीच रह कर नि: स्वार्थ भाव से सेवा करना,मुलभूत सुविधाओं के हर समस्याओं को दूर करना और साथ ही क्षेत्र विकास कार्य को प्रगति लाने का अथक प्रयास करूंगा। वहीं जनक राठिया के आमजनों के हितों को लेकर उनके सोच और प्रचार प्रसार का तरीका आमजनताओं के बीच मनपसंद उम्मीदवार बनकर उभर रहे हैं, और वहीं जैसे भी हो लेकिन बीडीसी प्रत्याशी को लेकर क्षेत्र में जनक राठिया चर्चा का विषय बने हुए हैं।








