Nai aawazNewsगौरेला पेंड्रा मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही : जनदर्शन में 25 आवदेन प्राप्त, परीक्षण कर त्वरित निराकरण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश


प्रमोद कुमार सोनवानी, पेंड्रा। कलेक्टर जनदर्शन में आज 25 लोगों ने विभिन्न समस्याओं के संबंध में आवेदन दिए। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने सभी लोगों के आवेदनों को बारिकी से देखा और समक्ष में उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण करने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों का परीक्षण कर निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों में आधार कार्ड बनवाने, तालाब को ठेके में दिए जाने के संबंध में, पट्टा, जमीन नामांतरण, नया राशन कार्ड बनाने, बिजली बिल माफ करने हेतु, बटांकन एवं सीमांकन के संबंध में, अनुकंपा नियुक्ति, मजदूरी राशि भुगतान से संबंधित आवेदन शामिल है। जनदर्शन में सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।