जनदर्शन में 15 लोगों ने दिए आवेदन, यथाशीघ्र निराकृत करने कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर जनदर्शन में आज 15 लोगों ने विभिन्न समस्याओं एवं मांगों के संबंध में आवेदन दिए। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने लोगों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कुछ आवेदनों के मामले में अधिकारियों से कहा कि योजनाओं की लाभ का पात्रता नहीं रखने वाले हितग्राहियों को अवगत कराएं कि वे लाभ लेने की पात्रता नहीं रखते है उन्हें अनावश्यक रूप से कार्यालय का चक्कर नहीं लगवाएं। कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों में मुख्यमंत्री पट्टा योजना के तहत आबंटित भूमि उपलब्ध कराने, जिला वैक्सीन स्टोर के उन्नयन – मरम्मत कार्य का भुगतान कराने, शासकीय (नजूल) भूमि आबंटित करने, सीसी रोड़, पीएम किसान सम्मान राशि दिलाने, किसान क्रेडिट कार्ड से क्षण दिलाने, मनरेगा के तहत अधूरे कार्य को पूरा कराने एवं राजस्व से संबंधित आवेदन शामिल रहे। जनदर्शन में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए केपी तेंदुलकर, संयुक्त कलेक्टर प्रिया गोयल, एसडीएम मरवाही दिलेराम डाहिरे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।