
( प्रमोद कुमार सोनवानी ) , पेंड्रा। कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में विभिन्न समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों से संबंधित 16 लोगों ने आवेदन दिए। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे ने बारी-बारी से लोगों की फरियाद सुनी और निराकरण के लिए संबंधित विभागों को टीप अंकित किया।
प्राप्त आवेदनों में बकाया भुगतान, भरण पोषण दिलाने, मकान क्षतिग्रस्त होने पर सहायता राशि दिलाने, मनरेगा के कार्यों में अनियमितता, वन अधिकार पट्टा, कम वोल्टेज की समस्या, अवैध रूप से लाई-मुर्रा कारखाना संचालित करने एवं जमीन विवाद से संबंधित आवेदन शामिल है।








