लैलूंगा/राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) द्वारा प्रायोजित जनजातीय कौशल विकास परियोजना के अंतर्गत दिनांक 20-09-2024 को रायगढ़ ज़िले के लैलूंगा विकासखंड के केंदाटिकरा ग्राम में जनजातीय महिलाओं के कौशल विकास हेतु सिलाई कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्धघाटन किया गया। इस कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य लगभग 35-40 ग्रामीण महिलाओं का समूह बनाकर सिलाई कटाई संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करना और उनको स्वरोज़गार से जोड़ना है। यह उद्धघाटन लैलूंगा संकुल के कौशल मित्र – श्री ललित नन्दग्वाल जी के अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण से सम्बंधित सभी नियम व् शर्तें ग्रामीण महिलाओं के समक्ष रखा। यह कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का क्रियान्वयन आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा होना है। उद्धघाटन कार्यक्रम में लैलूंगा संकुल के कौशल मित्र ललित नन्दग्वाल, आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन के समन्वयक भारत यादव, केंदाटिकरा ग्राम की सरपंच श्रीमती वृन्दावती सिदार, समाजसेवी परमेश्वर प्रधान, बीडीसी सुकदेव सिदार पंच निराकार सहित प्रशिक्षक शशि भूषण गुप्ता एवं ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी।