

धरमजयगढ़। थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में ग्राम मुंडा़टिकरा में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की बैठक ली गई। बैठक में आम जनता की समस्याओं का मौके पर निराकरण करने का प्रयास के साथ जागरूक किया गया।
गांव में शांति स्थापित करने, अपराध मुक्त गांव के निर्माण में पुलिस का सहयोग करने का संकल्प ग्रामीणों द्वारा लिया गया। थाना प्रभारी कमला पुसाम ने ग्रामीणों को आनलाइन ठगी, एटीएम कार्ड, ज्वेलरी के नाम पर ठगी, अत्यधिक मात्रा में रुपए न रखें, बैंक में रखें, और शेयर मार्केटिंग, इंस्टाग्राम, फेसबुक मे अनजान लोगों के संपर्क से बचें,आधार कार्ड से धोखाधड़ी करना,अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आने पर किसी प्रकार का ओटीपी नंबर या बैंक संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी मांगने पर नहीं देने जैसी बातों से आम जनता को जागरूक किया गया। ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई तथा पुलिस संबंधी कोई भी समस्या होने पर तत्काल थाना धरमजयगढ में सूचित करने का समझाइश दी गई। इस दौरान ग्राम के बच्चे, बुजुर्ग महिला सहित थाना प्रभारी के साथ सेल्फी लिए।








