देश विदेश

जज करते रहे इंतजार, ED अफसर नहीं पहुंचे अदालत

एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर है कि दिल्ली कोर्ट में जज ईडी के अधिकारियों का इंतेजार ही करते रहे, लेकिन अधिकारी नहीं पहुंचे. पूरा मामला दिल्ली हिंसा से जुड़ा है. कड़कड़डूमा कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय के विशेष निदेशक को अदालत में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं. कोर्ट मंगलवार को आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन से जुड़े एक मामले की सुनवाई कर रहा था.

इस दौरान ईडी को अपना जवाब दाखिल करना था और बचाव पक्ष को जवाब की कॉपी उपलब्ध करानी थी. कोर्ट 12 से 1230 बजे तक इंतजार करता रहा, लेकिन ईडी की तरफ से कोई अभियोजक और जांच अधिकारी पेश नहीं हुआ. इस दौरान केवल विशेष लोक अभियोजक एनके मट्टा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े थे.

अदालत ने आधे घंटे इंतजार के बाद अपने आदेश में विशेष निदेशक को उपस्थित रहने के निर्देश दिए. साथ ही ताहिर हुसैन की भी भौतिक उपस्थिति के निर्देश दिए हैं. विशेष निदेशक को अगली तारीख यानी आठ दिसंबर को दोपहर दो बजे पेश होने का निर्देश दिया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button