Nai aawazछाल, धरमजयगढ
छाल विवेकानंद स्कूल में वार्षिकोत्सव संपन्न, बच्चों ने दी मनमोहक नृत्य प्रस्तुति!


धरमजयगढ। विवेकानंद कान्वेंट स्कुल नवापारा छाल में आज शनिवार शाम अभिन्दन वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में नन्हे मुन्हे बच्चों सहित बड़े बच्चो मनमोहक प्रस्तुति शानदार रहा यहाँ सबसे पहले 2023-24 के प्रवीण सूची बच्चों को ट्रॉफी सम्मानित किया गया। जिसके बाद अंतराष्ट्रीय तबला वादक गोल्डल एवार्ड सम्मानित मोरध्वज वैष्णव तालमानी ने तबला थाप से शुरुवात किया एव रंगारंग कार्यक्रम से लोगों का मनमोह लिया। वहीं छाल क्षेत्र के पालक सहित ग्रामवासियों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लुप्त उठाया।
