छाल,धरमजयगढ। पत्थलगांव से खरसिया तक की सड़क निर्माण कार्य में लगातार लापरवाही एवं धीमी गति को लेकर आज छाल घरघोडा़ चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार 6 घंटे तक चक्काजाम किया गया। वहीं सड़क निर्माण अतिशीघ्र कराये जाने की मांग की। जहां पर पुर्व उच्च शिक्षा मंत्री वर्तमान खरसिया विधायक उमेश पटेल एवं धरमजयगढ विधायक लालजीत राठिया भी शामिल हुए। वहीं आगे खरसिया विधायक व धरमजयगढ विधायक लालजीत राठिया की युगल जोड़ी ने मंच से हुंकार भरते हुए,सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही को लेकर भाजपा सरकार एवं उनके शासन नीति पर खुब तंज कसा। कहा भाजपा सरकार जानबूझकर सड़क निर्माण कार्य में रोक लगा रखा है,ताकि कांग्रेस को इसका श्रेय न जाए। वहीं साथ ही धरमजयगढ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ऋतुराज ठाकुर ने भी भाजपा सरकार के आला अधिकारी कर्मचारियों के रवैए को लेकर कहा, जैसे लापरवाह सरकार वैसे ही उसके अधिनस्थ कर्मचारी भी लापरवाह हैं, क्योंकि इन्हीं के लापरवाही के वजह से क्षेत्र के आमजनता परेशान हैं, और सड़क पर उतरने को मजबुर है। वहीं धरमजयगढ एसडीएम एवं समस्त पीडब्ल्यूडी विभाग अधिकारीगण धरना प्रदर्शन कार्यक्रम स्थल पहुंचे, और एसडीएम ने आश्वस्त करते हुए, कहा कि उक्त मार्ग की कार्य को पुर्णतः बनाये जाने की कार्य का आदेश जारी करने के लिए 15 दिवस का समय मांगा गया है। और वहीं आगे खरसिया विधायक व धरमजयगढ विधायक सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क यदि 15 दिवस तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुई तो वे प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी। इस चक्काजाम धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में खरसिया व धरमजयगढ विधायक सहित धरमजयगढ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ऋतुराज ठाकुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष पुनीत राठिया धरमजयगढ़, क्षेत्र के डीडीसी,बीडीसी, सरपंच-उपसरपंच, एवं क्षेत्र के आमजनता भारी संख्या में शामिल रहे।