छाल/धरमजयगढ – मिली जानकारी अनुसार दोपहर करीबन 2:00 बजे त्रिपुरा रायफल द्वारा एसईसीएल में बाईपास मार्ग से एंट्री कर रहे वाहनों को रोका गया जिस पर ग्रामीणों द्वारा त्रिपुरा राइफल के जवानों से हाथापाई की गई अपने आप को बचाव करते हुए त्रिपुरा रायफल के जवानों ने भी हाथापाई किया, जिस पर ग्रामीणों द्वारा भारी संख्या में महिलाओं को बुलाकर त्रिपुरा रायफल के जवानों को खदान में मारपीट किया गया जिसके बाद से छाल खदान में भारी भीड़ का जामवाड़ हो चुका है और खदान को बंद कर दिया गया है मौके वहीं मौकेपर छाल पुलिस और एसईसीएल प्रबंधन मामले को सुलझाने में लगे हुए है।
आपको बतादे, की अगर छाल पुलिस को एसईसीएल प्रबंधन द्वारा बायपास मार्ग को बंद करवाने के लिए कई दफा शिकायत किया गया था अगर पुलिस द्वारा एक बार भी मामले को लेकर तत्पर्ता दिखाया जाता तो आज त्रिपुरा रायफल के साथ ये अनहोनी नही होता!
Back to top button