Cg newsNai aawazटाॅप न्यूजधरमजयगढ

छाल एसईसीएल उड़ा रही पुर्नावास नीति की धज्जियां!

धरमजयगढ़। शासन के नियम विरूद्ध छाल एसईसीएल में पुर्नावास नीति का मुआवजा वितरण किया जा रहा है, एसईसीएल में पदस्थ भू-राजस्व विभाग के अधिकारी सुरेश कुमार यादव द्वारा पुर्नावास नीति की धज्जियां उड़ाई जा रही है। शासन के नियमानुसार 1 जनवारी 2014 को जिसकी उम्र 18 साल पूरा किया हो एवं 60 साल से कम हो उनको पुर्नावास नीति के तह्त 3 लाख 80 हजार 4 सौ रूपये दिया जाना है। लेकिन छाल एसईसीएल में इस नियम का खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। एसईसीएल में पदस्थ अधिकारी सुरेश कुमार यादव द्वारा पुर्नावास नीति के हितग्राहियों के चेहरा देख-देख कर लाभ दिया जा रहा है। पुर्नावास नीति का लाभ लेने के लिए हितग्राहियों को अपना मकान से पहले बेदखल होना होता है उसके बाद ही पुर्नावास नीति का लाभ ले सकते हैं लेकिन छाल एसईसीएल में इन नियम को दरकिनार करते हुए पुर्नावास नीति का मुआवजा वितरण किया जा रहा है। बताया जाता है कि भू-राजस्व अधिकारी सुरेश कुमार यादव अपने आप को पॉवर फूल अधिकारी बताते हैं। ऐसे अधिकारी होने के कारण आज गरीब तपके के लोगों को पुर्नावास नीति का सही तरीके से लाभ नहीं मिल रहा है। सुरेश कुमार यादव कुछ हितग्राहियों को बिना मकान से बेदखली कर पुर्नावास नीति का मुआवजा वितरण कर दिया है। खेदापाली के निवासियों ने बताया कि जब हम लोग अपने पुर्नावास नीति का मुआवजा की मांग करते हैं तो एसईसीएल के अधिकारी सुरेश यादव यह कहते हुए भागा देते हैं कि जाओ पहले अपना मकान तोड़कर वीडियो बना कर लेकर आओ तब तुम लोगों को पुर्नावास नीति का मुआवजा मिलेगा नहीं तो नहीं मिलेगा। लेकिन सुरेश यादव ने कई ग्रामीणों को बिना मकान तोड़े ही पुर्नावास नीति का मुआवजा दे दिये हैं। अब सवाल उठता है कि गरीबों के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे अधिकारियों पर क्या जांचकर दोषी पाये जाने पर कार्यवाही होगी? यहा तो समय ही बतायेगा कि जांच होता है या नहीं।

जब इस संबंध में भू-राजस्व अधिकारी सुरेश कुमार यादव से बात की गई तो पहले उन्होंने घूमाते हुए बताया कि पुर्नावास नीति के नियम के तह्त ही मुआवजा का वितरण किया जा रहा है, अगर किसी को नियम विरूद्ध मुआवजा दिया गया हो तो आप ही नाम बता दीजिए। जब हमारे द्वारा पुर्नावास नियम के विरूद्ध सुरेश कुमार यादव द्वारा वितरण किया गया मुआवजा हितग्राही का नाम बताया गया तो नाम सुनते ही पहले तो चुप हो गया उसके बात बोलने लगा कि एक परिवार के तीन लोगों को दिया गया है, अब हम उनका घर तोड़वा देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button