घरघोड़ा – स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय छर्राटांगर में 2023 में अध्ययनरत छात्र गगन सिंह राठिया भालुमार निवासी ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए विद्यालय का मान बढ़ाया है।इनका चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर में चयन हुआ है। छात्र गगन सिंह राठिया संस्था से बारहवीं की कक्षा उत्तीर्ण करते हुए नीट की परीक्षा दी थी एवं प्रथम प्रयास में ही सफलता अर्जित की । रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने भी बधाई संदेश प्रेषित करते हुए शिक्षकों को कार्यक्षेत्र में निरंतर उपलब्धि स्तर को बनाए रखने का अनुरोध किया। सांसद राधेश्याम राठिया ने कहाँ कि मेरे निवास छर्राटांगर के स्कूल से गगन जैसे छात्र के MBBS में चयन से जिले के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगा।