
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश मगधा यादव समाज ने छत्तीसगढ़ राज्यपाल रमन ढेका एवं धरसींवा विधायक व उत्तर विधानसभा विधायक को श्री कृष्ण जन्मोत्सव में आने लिए सौजन्य मुलाकात कर आमंत्रित किया। बता दें श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2024 को लेकर जिला रायपुर में मनाये जाने की उपल्क्ष में मगधा यादव समाज के प्रदेश महासचिव मनोज यादव एवं रायपुर जिला अध्यक्ष गजानंद यादव , हेमराज यादव , मनोज गोपाल ( मीत ) , सतीश यादव, मुकेश यादव, तीर्थो यादव, जितेश यादव, धर्मेन्द्र यादव , शिव यादव, अनिल यादव की पुरी टीम के नेतृत्व में उत्तर विधायक माननीय पुरंदर मिश्रा , धरसींवा विधायक माननीय अनुज शर्मा को आमंत्रित किया गया।

एवं छत्तीसगढ़ के प्रथम नागरिक ( राज्यपाल) माननीय रमन ढेका से छत्तीसगढ़ मगधा यादव समाज के रायपुर जिलों से विभिन्न परिक्षेत्र के पदाधिकारी गण एवं समाज के वरिष्ठ जन ने सौजन्य मुलाकात किया, और श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में आने की आमंत्रण पत्र देकर आने की आग्रह किया है।








