


रायगढ़ के खेल इतिहास में पहली बार अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता 16 नवंबर से 17 नवंबर तक सुंदर राइस मिल, जूटमिल, रायगढ़ में आयोजित होगी। इस ऐतिहासिक आयोजन का उद्देश्य कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल को बढ़ावा देना और उभरते पहलवानों को राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है। प्रतियोगिता में होंगे दिग्गज पहलवान शामिल इस आयोजन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई दिग्गज पहलवान अपनी कुश्ती प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रमुख नाम हैं:देवा थापा (नेपाल), रामेश्वर पहलवान,भारत केसरी, मौसम अली, पूनम पहलवान, शिवानी पहलवान, अंशु मालिक इनके अलावा, देशभर के कई अन्य नामी पहलवान भी इस आयोजन में भाग लेंगे।कार्यक्रम का विवरणतिथि: आज दोपहर 2 बजे 16 नवंबर से 17 नवंबर तकस्थान: सुंदर राइस मिल, जूटमिल, रायगढ़आयोजन समिति ने की पूरी तैयारियांइस आयोजन का श्रेय स्वर्गीय रामसुभग सिंह व्यायामशाला, रायगढ़ को जाता है। आयोजन समिति ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोजन समिति का कहना है कि यह प्रतियोगिता न केवल खेल प्रेमियों के लिए एक विशेष अनुभव होगी, बल्कि देशभर के पहलवानों के लिए भी अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच साबित होगी।रायगढ़ के नागरिकों और खेल प्रेमियों से इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने और पहलवानों का हौसला बढ़ाने की अपील की गई है। आयोजकों का मानना है कि इस प्रकार के आयोजन से कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल को नई ऊंचाई मिलेगी और इसे और लोकप्रिय बनाया जा सकेगा।पुरुष पहलवान1. रामेश्वर पहलवान भारत केसरी – हाथरस2. देवा थापा नेपाल टीम के साथ3. संतोष मिश्रा हरिद्वार अपनी टीम के साथ4. राजबीर पहलवान – पंजाब केसरी5. शमशेर पहलवान – राजस्थान6. मोनू पहलवान – हिमांचल प्रदेश7. रिका पहलवान – जम्मू कश्मीर8. ब्रम्हचारी हरियाणा अपनी टीम के साथ9. सुकविन्दर सुन्छु – हरियाणा,10. गुरुट्याल – हरियाणा11. अल्लाउद्दीन पहलवान देवरिया मठिया12. जावेद गनी- कश्मीर पूरी टीम के साथ13. राणा पहलवान-झांसी केसरी34. हीमल पहलवान देवरिया35. लाला पहलवान देवरिया14. श्याम पहलवान – ग्वालियर-15. ठाकुर अभिनायक सिंह चौहान- उ.प. केशरी16. मौसम अली पहलवान-पंजाब17. टाइगर पहलवान मुजफ्फर नगर18. गुल्ला चौधरी पहलवान – मेरठ19. आकाश पहलवान प.-मेरठ20. आशीष-कानपुर21. राणा पहलवान-दिल्ली22. शीलू पहलवान मथुरा23. मोहित पहलवान-मथुरा24. अनिल पहलवान-बनारस25. सुनील पहलवान बनारस26. लक्कड़ पहलवान हरियाणा27. सोनू पहलवान पंजाब28. भूरा पहलवान – पंजाब29. बंटी पहलवान हरिद्वार30. पागल बाबा पहलवान अयोध्या रामनगरी31. रामेश्वर पहलवान हाथरस32. कुलदीप पहलवान हाथरस33. बाबा बजरंगी पहलवान आयोध्यासभी पहलवानों को भी पुरुस्कार दिया जावेगा।महिला पहलवान1. पोनम फोगाट पहलवान-हरियाणा2. अंशु मल्लिक पहलवान हरियाणा3. निशा पहलवान-हरियाणा4. ज्योति पहलवान लखनऊ5. रोशिनी पहलवान गया6. शिवानी पहलवान बनारस7. पूनम पहलवान पटना8. सरिता पहलवान गोरखपुर9. सतना पहलवान-मऊ भर्जन10. कंचन पहलवान इलाहाबाद11. मंदिका पहलवान मेरठ12. रमिता पहलवान – चण्डीगढ़