चोरी के टुल्लु पंप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

रायगढ़। चोरी और नकबजनी के मामलों में आरोपियों की पहचान और बरामदगी के लिए रायगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में एक और सफलता हाथ लगी है। चौकी खरसिया पुलिस ने आज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी हुए टुल्लु पंप और तार बरामद किया है।
घटना के संबंध में 27 अक्टूबर को प्रार्थी चंद्र कुमार राठौर, निवासी रतनमहका, ने चौकी खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके खेत की सिंचाई के लिए लगाए गए 2 एचपी के टुल्लु पंप को 19-20 नवंबर की रात किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। इस रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 636/2024, धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संजय नाग के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जांच के दौरान पुलिस ने पुरानी बस्ती पनखतियापार के दो संदिग्ध युवकों विजय केंवट (20) और विकास निषाद (31) को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ के बाद दोनों ने चोरी की बात स्वीकार की और बताया कि उन्होंने मिलकर नहर किनारे से टुल्लु पंप और तार चोरी किया। आरोपियों के बयान के आधार पर पुलिस ने चोरी किए गए 2 एचपी टुल्लु पंप और तार, जिनकी कुल कीमत ₹8,000 है, बरामद की।
गिरफ्तार आरोपी विजय केंवट और विकास निषाद को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले को सुलझाने में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संजय नाग, सहायक उपनिरीक्षक मनोज पटेल, प्रधान आरक्षक शिव वर्मा और आरक्षक मुकेश यादव एवं भगत राम टंडन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon