चुनाव हारने के बाद सरपंच प्रत्याशी के ससुर ने ग्रामीणों को दी गालियां, विडियो वायरल,गांव में तनाव!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ। खबर धरमजयगढ क्षेत्र से आ रही है, जहां पर पंचायत चुनाव के बाद हारे हुए प्रत्याशी पक्ष द्वारा ग्रामीण एवं महिलाओं को गाली गलौज करते हुए विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामला ग्राम पंचायत सागरपुर का बताया जा रहा है, जहां पर पंचायत चुनाव हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों के नतीजे आने के बाद हारने वाले ग्राम पंचायत सागरपुर के सरपंच प्रत्याशी उदबासो बाई के ससुर सुरीत राठिया का आचरण चर्चा का विषय बन गया है। हार को स्वीकारने के बजाय उन्होंने ग्रामीणों को ही दोषी ठहराना शुरू कर दिया और सार्वजनिक रूप से गाली-गलौज व अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया है।

बता दें,ग्राम पंचायत चुनाव में सरपंच प्रत्याशी उदबासो राठिया ने कड़ा मुकाबला किया, लेकिन वे अपने प्रतिद्वंद्वी से हार गए। वहीं हार के बाद प्रत्याशी के ससुर ने आपा खो बैठे और गांव के लोगों को जिम्मेदार ठहराने लगे। उन्होंने सार्वजनिक रूप से कई ग्रामीणों एवं किसी काम के सिलसिले में पहुंचे बिहान के सक्रिय महिलाओं को अपशब्द कहे और आरोप लगाया कि लोगों ने उनके साथ विश्वासघात किया है।

ग्रामीणों में रोष, प्रशासन से करेंगे शिकायत

और वहीं ग्रामीणों के अनुसार, चुनाव एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है,और हर व्यक्ति को अपनी मर्जी से वोट देने का अधिकार है। लेकिन चुनाव हारने के बाद सरपंच प्रत्याशी के ससुर सुरीत राठिया का इस तरह का व्यवहार गांव के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ सकता है। कुछ ग्रामीणों ने उनकी इस हरकत की शिकायत स्थानीय प्रशासन से करने की बात कही है, और मामले में कार्रवाई की मांग भी करेंगे।

यह घटना दर्शाती है कि चुनाव के नतीजे स्वीकार करना एक प्रत्याशी की लोकतांत्रिक परिपक्वता का संकेत होता है। अगर हारने वाले उम्मीदवार इस तरह का व्यवहार करने लगें, तो गांव के सामंजस्यपूर्ण माहौल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। प्रशासन ने भी इस मामले पर कड़ी नजर रखी हुई है, और यदि आवश्यकता पड़ी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon