BREKING NEWSNai aawazटाॅप न्यूजलैलुंगा
चुनाव कार्य में चल रहा,उड़न दस्ता स्कार्पियो वाहन का चालक नशे में चूर, दीवार को ठोंका, बाल बाल बचे राहगीर!

लैलूंगा/रायगढ़ – लैलूंगा से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है । जानकारी अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम रुडूकेला अटल चौक मोड़ के पास चुनाव कार्य में चल रहा,स्कॉर्पियो उड़नदस्ता दल छत्तीसगढ़ शासन की गाड़ी CG 13 AU0440 ने दीवाल को ठोंकर मार दिया है। ग्रामीणों व प्रत्यक्ष दर्शियों के बताए अनुसार छत्तीसगढ़ शासन की उड़नदस्ता लिखे हुए गाड़ी क्रमांक CG 13 AU0440 का ड्राइवर नशे में होने के कारण घटना का होना बताया जा रहा है। ड्राइवर के नशे में गाड़ी चलने से बड़ी वारदात होने की संभावना हो सकता था । घटना स्थल पर खड़े राहगीर बाल बाल बचे है। गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर गाड़ी चला रहा था, घटना के बाद ड्राइवर जैसे तैसे लोगों से बचने के लिए मौके से भाग निकला।
