धरमजयगढ। धरमजयगढ़ नगर के चर्चित व नामी चिकित्सक जो दोनों पूर्व मे वार्ड क्रमांक 4 व 5 से निर्वाचित पार्षद रह चुकें है। वहीं पुनः अनारक्षित सीट वार्ड क्रमांक चार से पूर्व पार्षद व शासकीय चिकित्सक डॉ खुर्शीद खान तथा सामान्य महिला वर्ग हेतु आरक्षित वार्ड पांच से डॉ अख्तरी खुर्शीद खान चुनाव लड़ेंगीं।चिकित्सक दम्पति अपने पार्षद कार्यकाल के दौरान भगवान् शिव मन्दिर का निर्माण, ईसाई कब्रस्तान हेतु बाउंड्री वाल, साई मन्दिर हेतु सामुदायिक भवन, वार्डों के चयनित स्थानों मे बोर खनन तथा मोटर पम्प, मिनीपानी टंकी निर्माण, बाबू वर्मा के घर के पीछे से लेकर तुर्रा तक नाला निर्माण वार्डों मे CC रोड, नाली निर्माण, वार्ड मे दुकान निर्माण, अस्पताल मे पानी टंकी , सुलभ परिसर,सेंट्रल बैंक के सामने से लेकर पोस्ट होते हुए बस स्टैंड तक, बस स्टैंड से लेकर गुड़िया होटल होते हुए पीपरमार चौक तक डामरीकृत सड़क निर्माण सड़कों के बगल विद्युतीकरण लगवाये साथ ही कई आमजनों के हितों में काम किया है। वही संबंध में डाॅ खुर्शीद खान का कहना है, कि यदि वार्ड की जनता पुनः चुनती है, तो फिर से आमजनताओं के हित एवं नगर विकास कार्य को लेकर कार्य करेंगे।








