Cg newsNai aawazघरघोड़ा

घर पर अवैध रूप से डीजल बिक्री करते आरोपी को घरघोड़ा पुलिस ने पकड़ा, आरोपी से 20 लीटर अवैध डीजल जप्त!

रायगढ़। कल 20 जनवरी के दोपहर घरघोड़ा पुलिस की टीम द्वारा ग्राम पतरापाली में मुखबिर सूचना पर विवेक चौहान के घर दबिश देकर अवैध डीजल की जप्ती किया गया है । थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विवेक चौहान निवासी पतरापाली घर पर अवैध रूप से पेट्रोल/डीजल की बिक्री करता है । सूचना पर क्षेत्र में माइनर एक्ट की कार्यवाही के लिए रवाना हुए सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा के हमराह स्टाफ द्वारा संदेही के घर जाकर रेड कार्यवाही किया गया । जहां संदेही के घर पर 35 लीटर क्षमता वाली जरकिन में करीब *20 लीटर अवैध डीजल कीमत ₹2,000*, एक प्लास्टिक का चाडी, 10 और 5 लीटर क्षमता वाली खाली प्लास्टिक जरिकेन और दो प्लास्टिक पाइप जप्त किया गया है । *आरोपी विवेक चौहान पिता सुखदेव चौहान उम्र 27 वर्ष साकिन पतरापाली पोस्ट टेरम, थाना घरघोडा जिला रायगढ़* द्वारा घर में खतरनाक तरीके से ज्वलनशील पदार्थ रखने के कृत्य पर थाना घरघोड़ा में आरोपी पर *धारा 285 आईपीसी के तहत कार्यवाही* किया गया है । रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक दीपक भगत, राजेश राठौर और महिला आरक्षक रश्मि तिर्की शामिल थे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button