रायगढ़। कल 20 जनवरी के दोपहर घरघोड़ा पुलिस की टीम द्वारा ग्राम पतरापाली में मुखबिर सूचना पर विवेक चौहान के घर दबिश देकर अवैध डीजल की जप्ती किया गया है । थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विवेक चौहान निवासी पतरापाली घर पर अवैध रूप से पेट्रोल/डीजल की बिक्री करता है । सूचना पर क्षेत्र में माइनर एक्ट की कार्यवाही के लिए रवाना हुए सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा के हमराह स्टाफ द्वारा संदेही के घर जाकर रेड कार्यवाही किया गया । जहां संदेही के घर पर 35 लीटर क्षमता वाली जरकिन में करीब *20 लीटर अवैध डीजल कीमत ₹2,000*, एक प्लास्टिक का चाडी, 10 और 5 लीटर क्षमता वाली खाली प्लास्टिक जरिकेन और दो प्लास्टिक पाइप जप्त किया गया है । *आरोपी विवेक चौहान पिता सुखदेव चौहान उम्र 27 वर्ष साकिन पतरापाली पोस्ट टेरम, थाना घरघोडा जिला रायगढ़* द्वारा घर में खतरनाक तरीके से ज्वलनशील पदार्थ रखने के कृत्य पर थाना घरघोड़ा में आरोपी पर *धारा 285 आईपीसी के तहत कार्यवाही* किया गया है । रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक दीपक भगत, राजेश राठौर और महिला आरक्षक रश्मि तिर्की शामिल थे!
Back to top button