क्राईम न्यूजरायगढ़

घर के बाहर टहल रही युवती से छेड़खानी, कोतवाली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफतार!

रायगढ़/ नई आवाज – कल दिनांक 21 फरवरी को थाना कोतवाली में स्थानीय युवती आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 20.02.2024 को खाना खा कर रात्रि करीब 10 बजे अपने घर के बाहर घरवालों के साथ टहल रही थी । कुछ देर बाद घर के लोग घर अंदर आ गये । युवती टहलते हएु घर के पास खड़े ऑटो में बैठ गई । उसी समय एक व्यक्ति आया और ऑटो में बैठ गया । युवती अंजान व्यक्ति को देखकर उठकर जाने लगी तो वह व्यक्ति युवती का हाथ पकड़कर उलूल-जुलूल बातें करने लगा । युवती आवाज लगाई तो मोहल्ले के दो युवक आये जिन्होंने उस व्यक्ति से नाम पूछा जो अपना नाम देव कुमार प्रसाद निवासी बांसबहार जशपुर का रहने वाला बताया । युवती द्वारा थाना कोतवाली में घटना की लिखित शिकायत करने पर आरोपी के विरूद्ध छेड़खानी का अपराध दर्ज कर *आरोपी देव कुमार प्रसाद पिता लछन राम उम्र 44 साल निवासी बांसबहार थाना कांसाबेल जिला- जशपुर (छ.ग.)* को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, सहायक उप निरीक्षक दिलीप कुमार बेहरा, महिला आरक्षक अरूणा चौरसिया की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button