घरघोडा़ विकासखण्ड में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम हुआ सम्पन्न!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

घरघोड़ा- विकास खण्ड श्रोत केन्द्र कार्यालय के प्रशिक्षण भवन में उल्लास- नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमे विकास खण्ड के पूरे 21 संकुलों के CAC एवं एक – एक शिक्षक प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए। आज के प्रशिक्षण का प्रारंभ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सुन्दरमणी कौंध सर के द्वारा माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण के प्रारंभ में कु. पवित्रा सिदार के द्वारा सरस्वती वंदना की गई, तत्पश्चात विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया एवं स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रेरित कर सुव्यवस्थित ढंग से कक्षा संचालन हेतु निर्देशित किया गया।

इसके बाद उल्लास के नोडल आशीष शर्मा द्वारा कार्यक्रम के लक्ष्य, कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद किशोर कुमार देवांगन के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। आज के प्रशिक्षण में विकास खण्ड के समस्त CAC, प्रत्येक संकुल से एक-एक शिक्षक, कुशल प्रशिक्षक किशोर कुमार देवांगन एवं कु. पवित्रा सिदार, मनोज कुमार प्रधान, उल्लास के नोडल आशीष शर्मा एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सुन्दरमणी कौंध की उपस्थिति रही।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon