धरमजयगढ/ रायगढ़ – धरमजयगढ क्षेत्र के धौराभांठा (बरपाली)गांव में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में के मुख्य आतिथ्य, मनीष कुमार राठिया भाजपा युवा नेता, कौशल्या राजपूत भाजपा महामंत्री एवं अन्य के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित समारोह के दौरान धौराभाठां बरपाली समापन समारोह में पहुंचे, मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा नेता मनीष कुमार राठिया एवं कौशल्या राजपूत का क्रिकेट समिति द्वारा करमा नृत्य द्वारा जमकर भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात विजेता, उपविजेता टीमों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता मनीष कुमार राठिया के हाथों विजेता टीम को 11 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 5500 रुपए का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मनीष राठिया ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए।
उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान करते हुए, युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढऩे की बात कही।
इस मौके पर भाजपा युवा नेता मनीष कुमार राठिया,कौशल्या राजपूत मंडल महामंत्री, सुरेन्द्र राठिया सरपंच, रामकुमार राठिया सचिव, संदीप कुमार राठिया, सुरेश राठिया, निरंजन राठिया, तीरथ राठिया, दीपक राठिया, अमर साय राठिया, गोलडू राजपूत, बिदुर राठिया, जगत राम राठिया, लौकुस राठिया, भगवात राठिया गौटिया , उतरावल राजपूत सहित खिलाड़ी बंधु, एवं समस्त ग्रामवासियों उपस्थित रहे।