Cg newsNai aawazगौरेला पेंड्रा मरवाही

ग्रामीणों की सुविधा के लिए पंचायत कार्यालय प्रतिदिन समय पर खुले और बंद हो , कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

प्रमोद कुमार सोनवानी , पेंड्रा। साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने विभागवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं की उपलब्धियों में प्रगति लाने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि योजनाओं का लाभ की पात्रता नहीं रखने वाले आवेदकों को लिखित में अवगत कराएं, ताकि उन्हे अनावश्यक रूप से भटकना नहीं पड़े। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए पंचायत कार्यालय प्रतिदिन समय पर खुले और बंद हो तथा पटवारी, ग्राम सहायक सप्ताह में एक दिन पंचायत कार्यालय में अनिवार्य रूप से बैठकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करें। कलेक्टर ने मानसून की आगमन को देखते हुए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को प्रतिदिन का लक्ष्य देकर किसानों से खाद और बीज का अधिक से अधिक उठाव कराने कहा। उन्होने बरसात के पहले छात्रावासों-आश्रमों के पानी टंकियों की सफाई कराने कहा। उन्होने स्कूल खुलने के पहले पीएम पोषण शक्ति निमार्ण योजना के तहत चयनित 37 स्कूलों का कार्य पंजीकृत स्व सहायता समूहों को आबंटित करने कहा। इसी तरह जाति प्रमाण पत्र के लिए पिछले शैक्षणिक सत्र में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छूटे हुए विद्यार्थियों की स्कूलवार जानकारी एवं अनुविभागी अधिकारी राजस्व कार्यालय से वापस आए प्रकरणों को किन कारणों से वापस किया गया है, कि जानकारी सहित कैरीफॉवर्ड करने और अगले शैक्षणिक सत्र में शत प्रतिशत विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु लक्ष्य बनाकर तैयारी करने कहा। कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओ की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास के अप्रारंभ कार्यो को प्रारंभ कराने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों को पूर्ण कराने, टीबी, सिकल सेल, एनीमिया, कुष्ठ आदि रोगों का जांच एवं उपचार, रेडी टू ईट एवं गर्म भोजन प्रदाय योजना से सभी पात्र गर्भवति महिलओं को लाभान्वित कराने, शत प्रतिशत किसानों का ई-केवाईसी एवं फसल बीमा, पशुओं का टीकाकरण, आवारा पशुओं पर नियंत्रण, ध्यनि प्रदूषण नियंत्रण, सड़कों की मरमम्त एवं रखरखाव सहित विभिन्न योजनाओं में प्रगति लाने संबंधित विभागों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा रोजगार-स्वरोजगार हेतु ऋण एवं अनुदान के लिए भेजे गए प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई के लिए अग्रणी बैंक (एसबीआई) के मुख्य प्रबंधक को निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए केपी तेंदुलकर, एसडीएम मरवाही दिलेराम डाहिरे, संयुक्त कलेक्टर प्रिया गोयल, डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल रजक एवं ऋचा चंद्राकर सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button