रायपुर/नई आवाज- ‘परमाराध्य’ परमधर्माधिस उत्तराम्नाय ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती ‘1008’ महाराज जी आज रायपुर पहुंचे, जहां रायपुर एयरपोर्ट पर शंकराचार्य महाराज का भव्य स्वागत किया गया।शंकराचार्य महाराज ने मीडिया से चर्चा करते हुए इस दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में गौ हत्या सबसे बड़ा मुद्दा हैं। देश में आजादी का अमृत काल चल रहा है और गौ हत्या बंद नहीं हुई हैं, इसका क्या मतलब हैं ? छत्तीसगढ़ सरकार से हम गौ माता को राजमाता का दर्जा देने की मांग और केंद्र सरकार से भी गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने की मांग कर रहें हैं। वही जो व्यक्ति गौ हत्यारे दलों के साथ होगा उसे हिंदू नहीं माना जाएगा। गौ हत्या करने वाले पार्टियों को जो वोट देंगे वह गौ हत्या पाप के भागीदार होंगे।बता दे कि शंकराचार्य महाराज एकदिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। शंकराचार्य महाराज कबीरधाम जिले के विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वही मीडिया के सामने शंकराचार्य जी ने मंगल पांडे का उदाहरण दिया कि अंग्रेजों ने जब उन्हें मुहँ से कारतूस खोलने के लिए कहा था, तो उन्होंने मना कर दिया था, क्योंकि उसमें गौ मांस होता हैं। अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति में भी गाय का बड़ा योगदान हैं।ऐसा देश में गाय की हत्या हो रही हैं, तब तक सब राजनीति बेकार हैं। शंकराचार्य जी ने 6 फरवरी को प्रयागराज में हुए गौ संसद के बारें में बताया कि उसमें यह प्रस्ताव पारित हुआ हैं कि जो व्यक्ति गाय की हत्या से किसी भी रूप से जुड़ा हुआ हैं। उसको हम हिंदू कहना बंद करेंगे।इस दौरान शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी के साथ एयरपोर्ट पर ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद, ज्योतिर्मठ सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय, ज्योतिर्मठ सीएफओ मदन उपाध्याय, हरीश शाह, सतीश शाह, पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, उमंग पांडेय, भूपेश शर्मा, सुदीप अग्रवाल, करिश्मा राजपूत, शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू सहित सैकड़ों की संख्या में सनातनी हिन्दू उपस्थित रहें।
Back to top button