धाराएं सामान्य, केस सेंसेटिव, एफआईआर की कॉपी वायरल!
धरमजयगढ/नई आवाज – जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को एक सनसनीखेज खबर सामने आई। जिसमें गौ तस्करी रोकने गए स्थानीय युवकों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506, एवं धारा 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। इस घटनाक्रम से जुड़े एफआईआर की डिटेल अधिकृत तौर पर सार्वजनिक नहीं की गई है लेकिन सम्बन्धित रिपोर्ट की कॉपी, जिसमें प्रार्थी के अनुसार बताए गए इस पूरे घटनाक्रम का विवरण है, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सर्व संबंधितों में हड़कंप मचा हुआ है।
इस केस में एक नामजद व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ किया गया है।इस पूरे मामले में हैरानी वाली बात यह भी है कि इस केस के डिटेल को पुलिस ने गोपनीय रखा है, जबकि वर्तमान में ऐसे ही एक दूसरे मामले, जिसमें एक महिला से मारपीट हुई है, में इन्ही धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी एफआईआर सार्वजनिक है। बहरहाल, युवकों से मारपीट के इस मामले के बारे में मिली अधिक जानकारी के मुताबिक़ धरमजयगढ़ क्षेत्र के क्रोंधा इलाके में जिन युवकों से मारपीट की गई है, वे हाल ही में बजरंग दल की एक स्थानीय बैठक में शामिल हुए थे।
हिंदूवादी संगठन बजरंग दल से प्राभावित इन युवकों से गौ तस्करों द्वारा मारपीट की घटना को लेकर अंदरूनी माहौल गर्म है।इस मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह दो गुट की पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सम्बन्धित रिपोर्ट को अधिकृत तौर पर गोपनीय रखा गया है। अधिकारी ने कहा कि फिलहाल माहौल नियंत्रण में है।