प्रमोद कुमार सोनवानी – मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया और पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल द्वारा जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के परिपेक्ष्य में आज कलेक्ट्रेट में बाल लिंगानुपात में सुधार करने और बेटियों के जन्म को लेकर सामाजिक रूढ़ियो को दूर करने की शपथ ली गई।हस्ताक्षर अभियान का संचालन महिला एवम बाल विकास द्वारा किया गया जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता की। जिला महिला एवम बाल विकास अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रतिवर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान का प्रांरभ वर्ष 2015 में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। इस अभियान का मूल उद्देश्य शिशु लिंगानुपात बढ़ाने तथा लैंगिक पूर्वाग्रह के खिलाफ समाज को शिक्षित करने और महिलाओं का सशक्तिकरण करना हैं। हस्ताक्षर अभियान सेे अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने के लिए विकासखण्ड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बाल लिंगानुपात में कमी और इसके दुष्प्रभावों, बेटियों के जन्म को लेकर सामाजिक रूढ़ियो पर सभी समाज प्रमुखों से चर्चा का आयोजन भी किया जा रहा है। राष्ट्रीय बालिका दिवस में मरवाही के ग्राम मझगंवा में बालिकाओं के मध्य रंगोली प्रतियोगिता, वृक्षारोपण कार्यक्रम, स्लोगन रायटिंग एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ अभियान से समस्त जिलो को जोड़ने और जागरूक करने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है।
Back to top button