प्रमोद कुमार सोनवानी – मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही। 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। कलेक्टर ने प्रियंका ऋषि महोबिया राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विगत विधानसभा आम निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने पर चुनई तिहार मनाते हुए निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में सभी बीएलओ, मास्टर ट्रेनरों, पुलिस, नोडल अधिकारियों और सभी विभागों अधिकारी-कर्मचारियों के मिल कर टीम वर्क करने से ही उत्कृष्ठता आती है और सफलता मिलती है। उन्होने आगामी लोकसभा चुनाव में जिले में स्कूलों-कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों तथा नए वोटरों के ईपिक कार्ड बनाने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ग्रामीण अंचल में मतदान प्रतिशत अधिक है परंतु शहरी क्षेत्रों के पढ़े लिखे लोग होने के बावजूद मतदान का प्रतिशत कम रहा। जिला स्तरीय समारोह में उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंदरूप तिवारी ने ’’जागो-जागो रे मतदाता विधाता बनों’’ गीत गाकर नए मतदाताओं को उनकी जिम्मेदारी बताई। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने नवीन जिले में विधानसभा आम निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने पर सबको बधाई देते हुए कहा कि सभी ने अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से किया। उन्होने कहा कि जिले में कानून एवं व्यवस्था के बनाए रखते हुए बिना किसी राजनीतिक दबाव के निष्पक्षता से चुनाव सम्पन्न हुआ है। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों, नए वोटरों, बीएलओ, मास्टर ट्रेनरों, सेक्टर अधिकारियों और नोडल अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान और देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट निर्वाचकीय कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों, प्रोफेसर नोडल ऑफिसरों, सेक्टर अधिकारियों और जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने नवीन मतदाताओं को ईपिक कार्ड भी वितरित किया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए के पी तेंदुलकर, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ऋचा चंद्राकर, जिला शिक्षा अधिकारी जे के शास्त्री, श्रम पदाधिकारी देवेन्द्र देवांगन सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Back to top button