Cg newsNai aawazगौरेला पेंड्रा मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के सभी 166 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा सम्पन्न!

गौरेला पेंड्रा मरवाही। भारत सरकार द्वारा हमारा संकल्प विकसित भारत और मोदी सरकार की गारंटी वाले प्रचार रथ के माध्यम से चलाए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के सभी 166 ग्राम पंचायतों में सम्पन्न हो चुका है। इसका शुभारंभ 16 दिसंबर को मरवाही के सुदूर वनांचल ग्राम कटरा और गौरेला के आमाडोब से शुरू होकर अलग अलग तिथियों यह यात्रा 13 जनवरी तक सभी ग्राम पंचायतों को कवर किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित हुए शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने साथ ही उन्हें लाभान्वित किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा में कुल 87 हजार 27 लोग शामिल हुए हैं। शिविरों में 31 हजार 800 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 13 हजार 600 लोगों का टीबी जांच और 8047 लोगों का सिकल सेल जांच कर दवाई एवं परामर्श दिया गया। शिविरों में 4098 लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड जारी किया गया और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए 3180 लोगों का पंजीयन किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभिन्न योजनओ से लाभांवित 4008 हतग्राहियो ने मेरी कहानी मेरी जुबानी और 166 हितग्राहियो ने ‘धरती कहे पुकार के’ का अनुभव साझा किया। शिविरों में 3986 महिलाओं, 4388 विद्यार्थियों, 741 खिलाड़ियों एवं 1013 स्थानीय कलाकारों को पुरस्कार प्रदान किया गया। खेल के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस यात्रा के दौरान 832 खिलाडियों को माई भारत वॉलेन्टियर बनाया गया। शिविरों में 799 लोगों को सुरक्षा बीमा और 580 लोगों को जीवन ज्योति का लाभ मिला। शिविर में 155 किसानो को स्वाइल हेल्थ कार्ड, 34 किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 163 किसानों को जागरूक किया गया। कृषि मशीनरी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 31 ग्राम पंचायतों में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। 146 ग्राम पंचातयो के शत प्रतिशत भू-अभिलेखों का डिजीटिलाइजेशन किया गया। शिविरों में 1087 अतिमहत्वपूर्ण व्यक्ति ने भाग लिया तथा 79 हजार 650 लोगों को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button