Nai aawazगौरेला पेंड्रा मरवाही

गौरेला की सड़क पर फ्लैग मार्च करते निकले अर्धसैनिक बल और जीपीएम पुलिस के जवान तो मार्च देखने घरों से बाहर निकल आए आमजन!

एसपी कलेक्टर ने मार्च दौरान देखने निकले आमजनों से की सड़क पर मुलाकात, दिया भयमुक्त होकर मताधिकार का उपयोग करने का संदेश

जिला जीपीएम में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की आठ कंपनियों का आगमन हो चुका है जिसमें मुख्यतः सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की 6 कंपनियां और एसएसबी ( सीमा सशस्त्र बल) की 1.5 कम्पनियां आई हैं। आज शाम 05:00 बजे गौरेला थाने से अमरकंटक चौक, रेस्ट हाउस रोड होते हुए सीआरपीएफ और एसएसबी के सशस्त्र बलों के कुल 200 जवान और जिला पुलिस बल जीपीएम के 50 जवानों द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया जिसका नेतृत्व स्वयं जिला एसपी भावना गुप्ता और कलेक्टर कमलेश लीना मंडावी ने किया । फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्र के आमजन सड़क के किनारे आकर जवानों के मार्च को देखने लगे वहीं कुछ स्थानों पर आम लोगों के समूह ने कलेक्टर एसपी से मुलाकात की जहां उन्हें भयमुक्त होकर मताधिकार का प्रयोग करने प्रोत्साहित किया गया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों के बीच यह कॉन्फिडेंस लाना होता है कि उनकी सुरक्षा हेतु सशस्त्र बल तैनात हैं और प्रशासन सतर्क है ताकि लोग बिना डर के भयमुक्त वातावरण में अपना मतदान करें और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके।

जिले के अन्य आला अधिकारी एडीएम नम्रता डोंगरे , एसडीएम अमित बेक डीएसपी दीपक मिश्रा डीएसपी निकिता तिवारी और थाना प्रभारी गौरेला निरीक्षक सौरभ सिंह, थाना प्रभारी पेंड्रा निरीक्षक नवीन बोरकर और सहायक उप निरीक्षक नवीन मिश्रा भी फ्लैग मार्च में शामिल रहे । सीआरपीएफ के एडहॉक कमांडेंट श्री नीरज सिंह और उनके डीसी श्री बी के थापा व अन्य कंपनी कमांडर्स भी अपने जवानों के साथ शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button