नई आवाज/धरमजयगढ़, रायगढ़ –Vikas Bharat Sankalp Yatra: विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ 28 दिसंबर को गोलाबुडा़ लिप्ती गांव में पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने ढोल-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया।
केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा (Viksit Bharat Sankalp Yatra) का आयोजन धरमजयगढ़ विकासखंड के गोलाबुडा़ लिप्ती में किया गया, जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा की रथ पहुंची, स्थानीय ग्रामीणों ने ढोल बाजे गाजे और फूलों के साथ भव्य स्वागत किया। जहां इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
और वही ग्रामीणों ने केंद्र सरकार की जन हितकारी योजनाओं के बारे में जानने के साथ-साथ लाभ भी उठाया। जिन वादों के दम पर भाजपा (BJP) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सरकार बनाए हैं उन वादों को अमल करने के लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है। शिविर के माध्यम से किसानों को बिहान के महिलाओं को जिस किसी प्रकार की दिक्कत हो रहा हो उसे बताया जा रहा है, शिविर में सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे, शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य के सुविधा में जानकारी दिया गया।
इस कार्यक्रम शिविर में भाजपा प्रत्याशी रहे हरिश्चंद्र राठिया के साथ में भाजपा कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग ,जनपद के कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।