धरमजयगढ/नई आवाज – शासन प्रशासन के लगातार कार्यवाही के बाद भी क्षेत्र भ्रष्टाचार यथावत रही है। फिर भी एक तरफ कहीं न कहीं प्रशासन से भी लापरवाही भी शामिल होना,ऐसा कहना शायद अनुचित नहीं होगा। क्योंकि कहीं कार्रवाई तो कहीं महज कागजों में कार्रवाई सिमट जाती रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पर पुलिया निर्माण कार्य में काफी अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं।
पुरा मामला धरमजयगढ क्षेत्र के ग्राम पंचायत रैरूमा खुर्द के नोनाईजोर महंत मोहल्ले में पुलिया निर्माण कराई जा रही है।जो जिला खनिज फाऊंडेशन (DMF) मद् से 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता को खबर प्रकाशित करने के लिये आग्रह किया है, कि ग्राम पंचायत में गुणवत्ताहीन घटिया पुलिया निर्माण कि खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करें । और हम अपने सूत्रों से प्राप्त जानकारी व ग्रामीणों के लगाए गये आरोपों को आपके सामने रख रहे है।
गांव के जागरूक ग्रामीणों का कहना है कि इस पुलिया निर्माण में गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा ठेकेदार और सब इंजीनियर के मिली भगत से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है, जिसमें ग्राम पंचायत के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारियों द्वारा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा पुलिया निर्माण का नींव सही है,न निर्माण में लग रहे मटेरियल का। और बताये अनुसार पुलिया निर्माण कार्य मे लगने वाली रेत कम मिट्टी ज्यादा है। और हेन्डब्रोकर एवं बोल्डर गिट्टी से उक्त कार्य कराया जा रहा।
और वहीं सीमेंट की तो लोकल सीमेंट का इस्तेमाल भी धड़ाधड़ किया जा रहा है। आगे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में और भी कई निर्माण कार्य में घटिया निर्माण कार्य को अंजाम दिया गया है, और दिया जा रहा है,जिसका जांच कार्रवाई शासन प्रशासन को करना अति आवश्यकता है। लेकिन इस तरह की मनमानी की जाना कहां तक उचित है।निर्माण करने वालों को शासन प्रशासन कोई खौफ नहीं है,और सूत्रों के हवाले से बात करें,तो यह सब गुणवत्ता विहीन कार्य कमीशन के चक्कर मे किया जा रहा है।
आगे ग्रामीणों का कहना है ,कि इस तरह की कार्यशैली अब बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं,इसके संबंध में उच्च अधिकारियों से शिकायत करने जायेंगे।
बहरहाल देखना होगा कि ग्रामीणों कि आवाज पर निर्माण कार्य पर जिम्मेदार कि मनमानी पर प्रशासन अंकुश लगाने के लिये क्या कार्यवाही करती है।
खबर में आगे और अपडेट के लिए पढ़ते रहिए, naiaawaz.com