Nai aawazलैलुंगा

गहनाझरिया के सरपंच-सचिव बने लापरवाह, सड़क समस्या जस की तस!

रायगढ़। जिले के विकासखण्ड लैलूंगा के ग्राम पंचायत गहनाझरिया के सरपंच सचिव पर घोर लापरवाही सामने आई है। ग्रामीणों के बताए अनुसार आश्रित मोहल्ला सूकवास में सडक़ जैसे सुविधाओं के लिए ग्रामीण हतास हो चूकें है। बारिश के दिनों में ग्रामीणों को आवगमन करने भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण आखिर थक हार आज किचड़ से लबा लब सडक़ पर सरपंच सचिव के खिलाफ आक्रोश जताते हुए धान रोपा गया है। जिसमे भारी संख्या में महिलाओं सहित पुरुष ने सरपंच सचिव को लेकर काफी ज्यादा नाराज नजर आए।ग्रामीणों का कहना है की केवल आश्वासन के नाम पर ठगा गया है। कई बार विधायक से लेकर जनप्रतिनिधियों को इस सडक़ बनाने का गुहार लगाया गया है लेकिन किसी ने नही ध्यान दिया सुकवासी पारा से लेकर सुकवास मार्ग कई सालो से बदहाली पर आशु बहा रहा है लेकिन किसी ने इस सडक़ निर्माण करने आगे नही आया जिससे इस सडक़ पर चलना परेशानी का सबब बना हुआ है स्कूली बच्चों को स्कूल जाने आने के दौरान उनका ड्रेस खराब हो जाता है और वे कक्षा में बैठने लायक नही रहते। ग्राम पंचायत गहनाझरिया लैलूंगा मुख्यालय का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत है। और इसकी दूरी लगभग 10 से 15 किलो मीटर पर स्थित है आश्रित ग्राम सुकवास में लगभग 1100 की आबादी है 800 लगभग वोटर है ग्रामीण जब जब सरपंच सचिव से सडक़ सहित अन्य कार्यों के लिए बात करते है । तो सरपंच द्वारा साफ तौर पर मना कर दिया जाता है। मैं कोई काम नहीं करूंगा न मुझे दुबारा सरपंच बनना है राशन कार्ड में भी दस्खत नही करता है जिससे ग्रामीणों को राशनकार्ड आज तक वितरण नही हुआ है सडक़ की समस्या को लेकर कई बार बोला गया है परंतु सरपंच सचिव एक बार इस गांव तरफ झांकने तक नही आए है यहा के ग्रामीण इन पांच सालो में सरपंच को पहचान तक नही पाए है पंचायत का क्षेत्रफल भी काफी फैला हुआ है विकास कार्य के नाम पर केवल ठेंगा दिखाया जा रहा है केवल कागजी खानापूर्ति हो रहा है। ग्राम पंचायत गहना झरिया के इस आश्रित में मोहल्ले में ओबीसी समाज सहित भारी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग निवासरत है इस मोहल्ले से उप सरपंच है परंतु उप सरपंच की एक नही सुनते सरपंच कारण यही है उप सरपंच प्रतिनिधि व पंच सहित ग्रामीणों ने सरपंच विरोध प्रदर्शन करते हुए सडक़ बनने के मांग की है। मोहल्ले में सडक़ पानी जैसे मुलभूत सुविधा के सालो से तरस रहे है लगभग 15 साल हो गये लेकिन पक्की सडक़ का नसीब नही हुआ न इतने सालों में मुरूमी करण का कार्य हुआ,जबकि बारिश के दिनों में यहां के लोगो को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई सरपंचों का कार्यकाल गुजरा फिर भी विकास से कोसोदुर है। ग्राम पंचायत गहना झरिया का सुकवास ग्रामीणों का आरोप है। कि सरपंच यशोमती पैंकरा द्वारा 300 रु टैक्स जमा नही करने पर राशनकार्ड में दस्खत नही कर रही है। जिससे आज तक नया राशन कार्ड हितग्राहियों नही मिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button