धरमजयगढ। धरमजयगढ़ क्षेत्र के बायसी कालोनी में नाट्यकर्म के बाद वापस घर जाने के दौरान नाटक मंडली के साथ सड़क हादसा हो गया हादसे में घायल कलाकारों का धरमजयगढ़ हॉस्पिटल में इलाज जारी है ।
जानकारी अनुसार धरमजयगढ़ बायसी कालोनी में बीते रात को धनपुरी गांव (कापू) निवासी नाटकमंडली कार्यक्रम देने धरमजयगढ़ के बायसी कालोनी आए हुए थे कार्यक्रम समापन बाद सम्पूर्ण नाटक मंडली के सदस्य वाहन में सवार होकर अपने गंतव्य को रवाना हो गए लेकिन कुछ देर बाद ख़बर आई की गांव भोजपुर के पास अचानक एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई हैं।जिसमे नाटक मंडली सवार हैं उसके बाद नाटक मंडली समेत इनसे जुड़े तमाम लोगों की धड़कने कुछ देर के लिए सहम गई।हादसे में बताया जा रहा है वाहन सवार करीब आधे दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनका धरमजयगढ़ अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।धरमजयगढ़ नगर क्षेत्र अंतर्गत बायसी कालोनी में बीती रात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे भाग लेने वाले गांव -गांव से नाटककार एवं कलाकार आए हुए थे।कार्यक्रम समापन के बाद सभी अपने निवास की ओर रवाना हुए उसी दौरान ख़बर आई कि एक नाटक मंडली से भरी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।हालांकि अब तक इस घटना की साफ वजह सामने नही आ पाई है। फिलहाल सूचना के बाद से संबंधित पुलिस द्वारा उचित आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।