तमनार – खेत जोताई करके घर लौटते समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने की घटना में इंजन में बैठे दो लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सलिहाभांठा गांव निवासी ओमप्रकाश पैंकरा 23 साल और घुराऊ राम पैंकरा 45 साल सोमवार की सुबह ट्रैक्टर में खेत जोताई करने के लिए गए हुए थे जहां खेत जोताई करके वापस घर लौटते समय ट्रैक्टर चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जिसके बाद अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। इस घटना में इंजन में दबने से ट्रैक्टर में सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना रेगांव और सलिहाभांठा के पास घटित हुई। ट्रैक्टर पलटने की घटना की जानकारी मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Back to top button