धरमजयगढ/रायगढ़/नई आवाज – प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) योजना के अंतर्गत जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर परिवारों को शासकीय योजनाओं से शत-प्रतिशत जोड़ने और उन्हें मूलभूत सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से जिले बिरहोर बाहुल्य गांवों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने निर्देशन और सीईओ जिला पंचायत व कार्यक्रम के नोडल जीतेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में 23 से 26 दिसंबर तक जिले धरमजयगढ़, लैलूंगा, घरघोड़ा और तमनार विकासखंड के बिरहोर बाहुल्य गांवों में इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन 23 दिसंबर को धरमजयगढ़ ब्लॉक के बिरहोर बाहुल्य गांवों चिखलापानी, खलबोरा, बरपानी, बसंतपुर व रायमेर में शिविर लगाया गया। जिसमें विभागीय अधिकारियों ने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने आवेदन लिए गए। इस दौरान गांवों में स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग ने कैंप भी लगाया। इस अवसर पर उपायुक्त आदिवासी विकास बी.के.राजपूत, एसडीएम धरमजयगढ़ डिगेश पटेल सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।पीएम जनमन योजना का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ ही उनका सर्वांगीण विकास कर उन्हें राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल करना है। उल्लेखनीय है कि विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों बैगा, बिरहोर, अबुझमाडिय़ा, कमार एवं पहाड़ी कोरवा के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए 15 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) योजना प्रारंभ की गई है।
26 दिसंबर तक लगेंगे शिविर, ये है शेड्यूल पीएम जनमन योजना के अंतर्गत 24 दिसम्बर को विकासखण्ड धरमजयगढ़ के ग्राम-कीदा, सकरलिया, बलपेदा, खर्रा एवं खम्हार में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 25 दिसम्बर को विकासखण्ड तमनार के कचकोबा, कोड़केल एवं हिंझर, घरघोड़ा के कोटरीमाल, लैलूंगा विकासखण्ड के ग्राम-पोटेबिरनी, बरडीह, जमुना, कुर्रा एवं झगरपुर में शिविर आयोजित किए जायेंगे। 26 दिसम्बर को धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-जमरगा, तेजपुर, नकना, रूंवाफुल, जमरगी डी एवं ओंगना में शिविर का आयोजन होगा।