Nai aawazटाॅप न्यूजधरमजयगढ
खर्रा गांव में हाथियों के दल ने किसानों के फसल को किया तहस नहस!
धरमजयगढ – धरमजयगढ वनमंडल बना हाथियों का गढ़,साथ ही क्षेत्रों के लोगों में दहशत का माहौल लगातार बनी हुई हैं, वहीं एक तरफ ग्रामीण किसानों में जान को लेकर फिक्र तो वहीं फसलों की नुकसान से बैचेन हैं।इसी क्रम में आज बीती रात वनमंडल धरमजयगढ के छाल रेंज अंतर्गत ग्राम कीदा से होकर खर्रा गांव हाथियों का एक बड़ा दल पहुंचा, जहां पर खर्रा गांव के किसान कुंजलाल पटेल के खेत में लगे,धान के फसलों को रौंद कर तहस नहस कर दिये हैं। जिससे क्षेत्र के किसानों में काफी चिंता का विषय बनी हुई है।