धरमजयगढ। रात 2 बजे से किसान अपने घरों से ट्रैक्टर,पिकअप वाहन में धान लेकर बिक्री करने धरमजयगढ़ धान उपार्जन केंद्र पहुंचे,जहां मंडी प्रभारी प्रबंधक द्वारा खराब मौसम का हवाला देते हुए किसानों का धान लेने से इंकार कर दिया गया । ऐसे हालात में किसान अपनी व्यथा लेकर धरमजयगढ़ एसडीएम ऑफिस पहुंच गए जहाँ एसडीएम डीगेश पटेल ने किसानों की समस्या को देखते हुए तत्काल संबंधित धान खरीदी प्रभारी से बात कर धान खरीदी करने की बात कही।तब किसान समस्या के समाधान होते देख मंडी की ओर चले गए।
लेकिन बता दें,वहीं किसान जब धान उपार्जन केंद्र पहुंचे तो उनका धान नहीं लिया गया और आखिरकार हताश परेशान होकर किसान धान वापस घर लेकर लौट गए। ऐसे में सवाल उठता है मंडी के नुमाइंदों द्वारा मौसम खराब के मद्देनजर किसानों को धान नही खरीदने की पूर्व सूचना क्यों नही दी गई?एसडीएम द्वारा धान खरीदी करने की बात का क्या हुआ ?दूर दराज से धान लेकर मंडी पहुंचे किसानों के नुकसान का क्या होगा?