Cg newsNai aawazखरसिया

खरसिया नहरपली मे शिव मंदिर मे तोड़ फोड़ और चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे… पढ़िए पुरी रिपोर्ट!

डेक्स खबर / नई आवाज – जिला ब्यूरों चीफ रायगढ़ खरसिया नहर पाली मे शिव मंदिर मे तोड़ फोड़ कर मूर्ति को चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा भूपदेवपुर पुलिस के हत्थे कल रात मे चोरी कर मंदिर मे तोड़ फोड़ कर शिव जी की मूर्ति को , और नंदी जी की मूर्ति को तोड़ कर बेचने की फिराक मे था लेकिन कल शिव भक्तो द्वारा इस घटना को लेकर आक्रोश था जिसकी शिकयात थाने मे दर्ज करई गयी थी जिसमे भूपदेवपुर थाना प्रभारी द्वारा आश्वाशन दिया की गया था आरोपी की जल्द हि गिरफ्तार की जायगी और उनकी तत्परता और उनके टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । जो की उसकी पहचान बबलू सार्थी के रूप मे की गई है जो की भाटा पारा निवासी है यहा नहरपाली मे किराये के मकान मे रहता था जिसने इस घटना को अंजाम दिया था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button