
धरमजयगढ। इन दिनों विकासखंड धरमजयगढ के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा का हर्ष उल्लास के साथ बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । वहीं इस प्रतियोगिता को कई संकुलों में तीन दिवसीय तो कहीं दो दिवसीय रख कर समापन किया गया।

इसी क्रम में धरमजयगढ के खम्हार संकुल में शासकीय उच्चतर हायर सेकंडरी स्कूल के मैदान में दो दिवसीय संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे संकुल के समस्त विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभागी बने। इस दौरान खेल प्रतियोगिता में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें दौड़, कब्बड्डी, खोखो, चम्मच दौड़,संखली, बोरा दौड़, एवं अन्य खेल कूद में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसका समापन 20/12/24 दिन शुक्रवार शाम 5 बजे किया गया। और वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ से लेकर समापन तक कार्यक्रम संचालन शिक्षक यशदीप यादव ने किया।

वहीं प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन प्रतिभागी छात्र,छात्राओं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। जिसमें माध्यमिक स्कूल स्तर पर कबड्डी बालक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खम्हार एवं बालिका वर्ग में माध्यमिक शाला पुटूकछार को मिला। वहीं खो- खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग माध्यमिक स्कूल पुटूकछार एवं द्वितीय स्थान शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खम्हार को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इसी तरह प्राथमिक स्तर कब्बड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय जूनापारा एवं बालिका वर्ग में भी प्राथमिक शाला जूनापारा ही हासिल किया। और खो-खो प्रतियोगिता बालक वर्ग में फिंटीग पारा प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान पुटूकछार को दिया गया। वहीं प्राथमिक स्तर कब्बड्डी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान बालक वर्ग ठिर्रीआमा, वहीं बालिका वर्ग में प्राथमिक शाला केनाडांड़ को पुरुस्कृत किया गया। खो-खो प्रतियोगिता में बालिका वर्ग प्रथम स्थान केनाडांड ने प्राप्त किया। और वहीं द्वितीय स्थान जूनापारा ने प्राप्त कर नाम रौशन किया है।और वहीं इस प्रतियोगिता में रैफरी वरिष्ठ शिक्षक हाईस्कूल अनिल टोप्पो का कार्य सराहनीय रहा।पूरे कार्यक्रम का संचालन यशदीप यादव ने किया। और वहीं कार्यक्रम के समापन दौरान शिक्षक जीतराम राठिया ने आभार व्यक्त करते हुए, माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला के शिक्षकों,शैक्षणिक संकुल समन्वयक ,एवं सभी वरिष्ठ शिक्षकों, प्रधान पाठकों अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।










