
धरमजयगढ़। धरमजयगढ के ग्राम पंचायत बरतापाली का पंचायत भवन जर्जर हालत में लगातार बरसात के दिनों में भवन के अंदर में पानी का सीपेज हो रहा था। आपको बता दें,जिम्मेदारों द्वारा पूर्व में भी रिपेयरिंग कार्य कराया गया था। पर सीपेज रुक नहीं था। फिर जिम्मेदारों ने जर्जर भवन के ऊपर शेड का निर्माण कर दिया। वहीं आपको बता दें,कि खबर चलने और लिखित शिकायत के बाद आनन फानन में बरतापाली के सरपंच सचिव द्वारा पंचायत भवन का बाहर झाक रहे। सरिया को सीमेंट का मसाला बनाकर लीपापोती किया जा रहा है। अब सवाल यह उठता हैं कि क्या लीपापोती करने के बाद जर्जर भवन का गुणवत्ता में सुधार हो जाएगा, जब छत ही कमजोर है, तो रिपेयरिंग का क्या मतलब। अब देखना हैं कि खबर चलने के बाद जिम्मेदार अधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर क्या कार्यवाही करते है।








