धरमजयगढ। नई आवाज- धरमजयगढ विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला नेवार के प्रधान पाठक शिक्षक को अनुशासनहीनता और शराब का सेवन करने एवं स्कूली बच्चों के साथ मारपीट करने के कारण निलंबित किया गया है।
आपको बता दें, शासकीय प्राथमिक शाला नेवार में प्रधान पाठक शंभू राठिया द्वारा विद्यालय में शराब सेवन कर आने एवं लगातार छात्र-छात्राओं से मारपीट करने का सूचना हमारी मीडिया की टीम को मिली, इसके बाद तत्काल हमारी मीडिया टीम प्राथमिक शाला नेवार पहुंचकर जांच पड़ताल कर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। और वही शिक्षा विभाग ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए शराबी शिक्षक के ऊपर निलंबन की गाज गिरा दिया है।
आपको बता दें, रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया कि शंभू राठिया प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला नेवार संकुल बोरो विकासखंड धरमजयगढ़ को नशे की हालत में विद्यालय में उपस्थित होकर विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट किए जाने के संबंध कृत्यों सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था।
वहीं त्वरित कार्यवाही करते हुए संकुल शैक्षिक समन्वयक संकुल केंद्र बोरो द्वारा जांच उपरांत प्रस्तुत पंचनामा तैयार कर शंभू राठिया शराबी हालत में कृत्य करना पुष्टि की गई।
वहीं घटना की जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया । जिसमें प्रधान पाठक शंभू राठिया द्वारा उक्त कृत्य से विभाग की छवि धूमिल होने के साथ-साथ अध्यनरत छात्र-छात्राओं पर विपरीत प्रभाव पड़ा है । और शराब का सेवन करने और छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने और शिक्षकीय पदीय दायित्व में घोर अनुशासनहीनता बरतने के कारण निलंबित किया जाना प्रस्तावित किया गया। और वहीं शंभू राठिया शासकीय प्राथमिक शाला नेवार संकुल बोरो को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वही निलंबित के दौरान शंभू राठिया का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी धर्मजयगढ़ किया गया है, एवं जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता जारी की गई है।