Nai aawazटाॅप न्यूजलैलुंगा

कोडासियां और लभनीपारा में माध्यमिक शाला के नवीन भवन का हुआ ,लोर्कापण कार्यक्रम!

लैलूँगा/लैलूँगा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोडासियां और लभनीपारा में आज माध्यमिक शाला के नवीन भवन का लोर्कापण कार्यक्रम किया गयाजिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा एवं ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव तथा समस्त पंचगण भी उपस्थित रहे।यह नवीन शाला भवन स्कूल जतन योजना के तहत् बनाया गया है.जिसके लिए पूर्ववर्ती सरकार ने 16 लाख की स्वीकृति प्रदान की थी. वर्तमान समय में इस स्कूल में कक्षा 6वी से लेकर 8वी तक के बच्चे पढ़ेंगे कक्षा छठवीं में 8 बच्चे सातवीं में 7 बच्चे आठवीं में 9 बच्चे है।

नवनिर्मित नवीन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ठंडा राम बेहरा ने कहा कि नये स्कूल भवन बनने पर सभी को बधाई देते हुये कहा कि किसी क्षेत्र में स्कूल खोलना सौभाग्य की बात होती है, लेकिन स्कूल भवन बनना परम सौभाग्य की बात होती है। आप सभी वनांचल क्षेत्रों में यहां के बच्चों का भविष्य गढ़ रहे हैं वह सराहनीय कार्य है। यहां के बच्चे अब प्रयास, एकलव्य, नवोदय, नीट जैसी परीक्षाओं में सफलता पाएंगे यह में शुभकामनाएं है। उन्होंने कहा कि यहां विद्यालय खुलने से आसपास के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। कोरोना काल में सबसे ज्यादा नुकसान पढ़ाई में हुआ है। शिक्षकों के प्रयास से ऑनलाइन पढ़ाई और पढ़ई तुँहर दुआर कार्यक्रम से शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार होता रहा। पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य किया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्कूल, आश्रम, छात्रावास भवन की मरम्मत के लिए प्राक्कलन तैयार कर शिक्षा जगत में नई अलक जगाएं है। जिससे बच्चों को स्कूल में सुविधा उपलब्ध होगी।उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती राज्य सरकार ने स्कूल एवं शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है। प्रदेश में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित किया गया।वर्तमान समय में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित है। जिससे हर वर्ग के बच्चों को समान शिक्षा मिल रही है। प्रत्येक विकासखण्ड में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला गया है। वहां अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम से पढ़ाई हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button