कोड़ासियां में सार्वजनिक दुर्गा पूजन समारोह कार्यक्रम धुमधाम से हो रहा पुजा आराधना, एवं कई रंगारंग कार्यक्रम!


लैलूंगा। पुरे देश में नवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है ।हर शहर नगर से लेकर गांव गांव तक बड़ी हर्ष उल्लास का महौल व्याप्त है। इसी तारतम्य में लैलूंगा के ग्राम पंचायत कोडासियां में सार्वजनिक दुर्गा पूजन समिति एवं नवयुवक मंडल कोडासियां के द्वारा सार्वजनिक दुर्गा पूजन समारोह पिछले 44 वर्षो के तरह इस वर्ष भी आयोजित की गई है जिसमे मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना कर हवन पूजन तथा सुबह शाम आरती की जाती है यहां कई आसपास के ग्रामवाशी भी आरती के लिए उपस्थित रहते हैं। इस कार्यक्रम से ग्राम में भक्तिमय माहौल बना हुआ है ।


यहां विजय दशमी में रावण दहन एवं रंगारंग नाटक का भी आयोजन किया जाता है जिसमे काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है तत्पश्चात मां दुर्गा जी की प्रतिमा विशर्जन कर कार्यक्रम का समापन किया जाता है । इस कार्यक्रम में बंपर लाटरी का भी आयोजन है जिसमे प्रथम पुरस्कार इलेक्ट्रिक स्कूटी, द्वितीय पुरुस्कार रेफ्रीजरेटर, तृतीय पुरस्कार एल इ डी टेलीविजन, चतुर्थ पुरस्कार अलमारी, पंचम पुरस्कार साइकिल और अन्य पुरस्कार भी रखा गया है जिससे लोगों में भरी उत्साह व्याप्त है ।