रायगढ़ लैलूंगा छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 26 जून को पूरे प्रदेश में साला प्रवेश उत्सव के साथ पढ़ाई शुरू हुआ इसी कड़ी में लैलूंगा विकासखंड के माध्यमिक शाला सह प्राथमिक शाला केराबहार में भी बड़ी धूमधाम के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया शाला समिति के सदस्यों मध्यान भोजन समूह के सदस्यों एवं पलकों शिक्षकों की उपस्थिति में सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर बालबाड़ी, कक्षा पहली एवं कक्षा छठवीं में नव आगंतुक विद्यार्थियों को तिलक चंदन लगाकर पुष्पमाला पहनाकर पुस्तक प्रदान किया गया एवं करतल ध्वनि से स्वागत, अभिनंदन किया गया। पधारे हुए पालकों को भी माला पहनाकर सम्मान किया गयामध्यान भोजन संचालन करता स्व सहायता समूह के द्वारा सभी को न्योता भोजन के तहत खीर पुरी केला एवं मिष्ठान खिलाया गया।