कुड़ेकेला – रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर राजपूतपारा कुड़ेकेला मे देवेंद्र सिंह राजपूत की अगुवाई मे 501/- दीप जलाकर दीपावली के तर्ज पर जश्न मनाया गया!एक ही नारा एक ही नाम के नारे से पूरा गांव गूंजने लगा, जिसमे मुख्य सहयोगी – टेपु साव, पीताम्बर सिंह, अशोक प्रसाद गुप्ता, धर्मी, बजरंग यादव, जयपाल सिंह, राजू शर्मा, लाला ठाकुर , चांदनी, वर्षा, निशा, किरण, लखन,मिंकू, यश, पुष्पा महंत , उषा महंत एवम ऋषभ सिंह राजपूत रहे! दीपक जलाने के कार्यक्रम की शुरुवात श्रीमती कृष्णाबाई राजपूत, श्रीमती शांतिदेवी राजपूत, श्रीमती गोपिका ठाकुर, श्रीमती अनिता चंद्रशेखर ठाकुर, श्रीमती सुनीता ठाकुर, श्रीमती प्रेमलता राजपूत द्वारा की गई!
Back to top button