कुऍं में गिरे दो नन्हें भालू, सुरक्षित रेस्क्यू कर विभागीय अमले ने वन में जाकर छोड़ा!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ नई आवाज- धरमजयगढ के छाल रेंज अंतर्गत बोजिया के ग्राम गड़ाईनबहरी के बस्ती अंदर कुआं में दो भालू के शावक गिर जाने एवं उसकी मां के आस पास मंडराने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी।जिसपर तत्काल वन विभाग एवं हाथी मित्र दल छाल की टीम मौके पर पहुंच कर बिना देर किए ग्रामीणों की मदद से स्थानीय व्यवस्था कर दो घंटे। की कड़ी मेहनत बाद दोनों शावकों को सफतापूर्वक बाहर निकाला गया.बता दें,हाथी मित्र दल द्वारा रेस्क्यू के दौरान चिंतित मादा भालू को कुएं से दूर रखा गया ताकि रेस्क्यू में कोई व्यवधान न हो.दोनों शावक भालू को सुरक्षित निकालने के बाद मां भालू से मिलाया गया.रेस्क्यू उपरांत तीनों भालू को सफतापूर्वक कक्ष क्रमांक 505 PF जंगल तरफ सुरक्षित भेजा गया.सुरक्षा के लिहाज से नजदीकी ग्रामीणों को सूचित किया गया है कि सुबह के समय जंगल की ओर न जाए। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान परिसर सहाकय छाल चंद्रविजय सिंह सिदार,परिसर सहायक.मुकेश बरवा,जय प्रकाश एक्का,और छाल हाथी मित्र दल की टीम मौजूद रही.पूरे इस रेस्क्यू ऑपरेशन में ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon